May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सुल्तानपुर लोधी से श्री आनंदपुर साहिब और श्री दरबार साहिब के लिए 16 दिसंबर को रवाना होगी विशेष बस

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री आनंदपुर साहिब और श्री दरबार साहिब, अमृतसर के लिए 16 दिसंबर को सुल्तानपुर लोधी से विशेष बस रवाना होगी।

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत श्री आनंदपुर साहिब और श्री दरबार साहिब जाने वाले तीर्थयात्री एस.डी.एम. कार्यालय सुल्तानपुर लोधी से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.डी.एम. सुल्तानपुर लोधी जसप्रीत सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत स्थानीय दाना मंडी से सुबह 7 बजे विशेष बस रवाना होगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक श्रद्धालु इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 98554-65894 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आवेदन फार्म आवश्यक विवरण के साथ 14 दिसंबर 2023 तक एस.डी.एम दफ़्तर में जमा करना होगा ताकि समय रहते उचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रात्रि ठहराव की भी व्यवस्था की जाएगी और यह विशेष बस अगले दिन श्री दरबार साहिब से होते हुए सुल्तानपुर लोधी लौटेगी।

वर्णनयोग है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा के तहत पंजाब सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है जिनमें श्री हरमंदिर साहिब, श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, माता नैना देवी जी, श्री वृन्दावन धाम, माता वैष्णो देवी जी, माता ज्वाला जी, वाराणसी, माता चिंतपूर्णी जी, श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर धाम और ख्वाजा अजमेर शरीफ दरगाह शामिल हैं।


Share news

You may have missed