
जालंधर ब्रीज: प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर एवं घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपए कम करके देश की जनता को दी गई बहुत भारी राहत का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के ऐसे कठिन समय में मोदी सरकार द्वारा तेल की कीमतों में कटौती करना, बहुत ही हिम्मत वाला निर्णय है। मोदी सरकार ने अपने इस निर्णय से सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास का नारा एक बार फिर सार्थक करते हुए जनता को बहुत बड़ी राह्त दी है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्ष से ज्यादा समय से कोरोना महामारी के चलते जहाँ सारा आर्थिक वैश्विक मंदी के दौर से गुजर रहा है, वहीँ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा लिए गए दूरंदेशी सटीक तथा ठोस निर्णयों के चलते 130 करोड़ आबादी वाले भारत देश में बहुत कम जानी व माली नुकसान हुआ। आज विश्व के सभी अग्रणी देशों सहित सभी देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश-हित्त में लिए गए निर्णयों तथा विश्व के सैकड़ों देशों को महामारी से बचाने के लिए दी गई वैक्सीन रुपी, आर्थिक रुपी तथा खाद्यन्न रुपी मदद के लिए भरपूर सराहना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी और युक्रेन-रूस युद्ध के चलते जहाँ सारे विश्व को महंगा क्रूड खरीदने की वजह से पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाकर अपने देशों की जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत में अन्य देशों से कहीं सस्ता पेट्रोल-डीज़ल व गैस जनता को लगातार मुहैया करवाया जाता रहा है। एक बार फिर मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में भारी छूट देकर मोदी सरकार ने देश की जनता पर पड़ा एक लाख करोड़ रुपये का बोझ अपने सिर लेकर फिर से जन-हितैषी होने का प्रमाण दिया है। मोदी सरकार द्वारा गैस सिलिंडर में 200 रुपये की कमी को भी सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे हमारे देश के गरीब व वंचित वर्ग की माताओं-बहनों को बड़ी राहत मिलेगी।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी करके आम जनता व् किसानों को भारी राहत दी है। शर्मा ने कहा कि खुद को आम आदमी की सरकार कहने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज़ पर तुरंत राजकीय वैट की दरों में कटौती कर राज्य की जनता को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में पड़ रही भयंकर गर्मी तथा मान सरकार द्वारा राज्य में लगाए जा रहे लंबे बिजली कटों ने जहाँ आम जनता का जीना दूभर कर रखा है वहीँ किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों द्वारा गाँवों में लग रहे 14 से 16 घंटे के बिजली कटों के चलते इस समय अपनी फसल की बिजाई के लिए महंगे भाव में डीजल खरीद कर बिजाई की जा रही है। ऐसे में मोदी सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम कर के किसानों और आम जनता को बहुत बढ़ी राहत दी गई है। शर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी राज्य में तुरंत पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार की तर्ज पर पेट्रोल-डीज़ल पर भारी राहत देने अपील की।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी