
जालंधर ब्रीज:(रवि) ए.एस.आई निशांत सिंह पुलिस पार्टी समेत कपूरथला चौक नाकेबंदी पर खड़ी थी इसी दौरान उनको एक गुप्त सूचना मिली गाड़ी नंबर पीबी 23 आर 0851 नकोदर रोड से चिक चिक चौक की तरफ से गुजरेगी । जिसमें अवैध शराब लाई जा रही है। उसी वक़्त ए.एस.आई निशान सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी समेत वहां नाकेबंदी की और इस दौरान अर्जुन घई उर्फ़ शैंकी को 4 पेटी अवैध शराब समेत गाड़ी काबू किया । आरोपी पर मुकदमा नंबर 15 तिथि 4.02.2021 की अधीन 61 एक्ट थाना डिवीजन नंबर 2 जालंधर दर्ज किया गया । छानबीन के दौरान पता चला की आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 6 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। जिनमें चार मुकदमे लड़ाई झगड़े और दो मुकदमे एजेंटी के भी दर्ज हैं।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश