
जालंधर ब्रीज:(रवि) चोरों के होंसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं वही आज मामला सामने आया पुलिस डिवीजन नंबर 2 के पास पढ़ते एरिया गोपाल नगर में साहिल मोबाइल शॉप के पास वहां दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने एक महिला का पर्स छीनकर हुए फरार पूछने पर अक्षय निवासी ग्रेटर कैलाश जालंधर मकान नंबर 579 ने बताया कि वह आज अपनी मम्मी निरू गुप्ता वाइफ ऑफ राजिंदर गुप्ता के साथ मोबाइल हाउस में ग्लास कार्ड डलवाने आए थे इतने में उन्होंने अपनी मम्मी की आवाज सुनी और बाहर भागे और देखा कि दो मोटरसाइकिल सवार लड़के उनकी मम्मी से पर्स छीन कर फरार हो गए।अक्षय पुत्र रजिन्दर गुप्ता ने बताया की पर्स में 1000 हजार की नगती घर की चाबिया और गोल्ड रिंग एटीएम कार्ड और जरूरी कागज थे ।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ