
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच ईशांश श्रीवास्तव के हरफनमौला खेल 73 रन 59 बॉल 16 /4 और 3 विकेट 24 रन देकर शिवम् बिधूड़ी 37 कृष्णा यादव 3/24 के शानदार खेल की बदोलत अम्बिका बी वी एम्स्टर्डम टीम ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में आज से शुरू हुए बी आर शर्मा मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एसडीएस क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हारकर शानदार जीत के साथ दो अंक अर्जित किये पराजित टीम की और से अरमान ने 36 रन और मानव कुमार ने 2 विकेट 38 रन देकर लिए आज का मैन ऑफ़ द मैच ईशांश श्रीवास्तव अम्बिका बी वी एम्स्टर्डम टीम के खिलाडी को नावेद आलम जी ने दिया एसडीएस क्रिकेट अकादमी 148 आल आउट इन 37 ओवर अरमान ने 36 ईशांश श्रीवास्तव 3/24 कृष्णा यादव 3/24 अम्बिका बी वी एम्स्टर्डम 154 फॉर 7 इन 23 ओवर ईशांश श्रीवास्तव 73 शिवम् बिधूड़ी 37 मानव कुमार ने 2 विकेट 38
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना