
जालंधर ब्रीज: मेन ऑफ द मैच अरुण छापरणा 5 विकेट 13 रन देकर और प्रमोद चंदेला के शानदार अवजित्त अर्दशतक [ 71 रन नॉट आउट 41 बॉल 7 /4 4 /6 ] और आई पी ऐल खिलाडी विकेटकीपर बैट्समैन अनुज रावत के शानदार अवजित्त 49 रन पवन नेगी 2 /26 के शानदार खेले की बदोलत इनकम टेक्स एलेवेन ने जामिआ मिलिया इस्लामिआ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे दूसरे आल इंडिया एस पी जे प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में सितारों से सज्जित टीम रिचा एस डी एस को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज दोनों दी टीमों में आई पी ऐल खिलाडी से भरी हुई दोनों टीम खेल रहे थी पराजित टीम की और से अथवा तैडे ने शानदार 45 रनो की पारी खेली जिसमे वरुण चक्रवर्ती 1 /26 परवेज़ रसूल 1 /30 प्रदीप पराशर 1 /26 का शानदार खेल रहा जितने वाली टीम की और से आज राहुल तेवतिया , पवन नेगी , अंकित चौधरी, ललित यादव, और पराजित टीम की और से वरुण चक्रवर्ती,परवेज़ रसूल,अभिषेक शर्मा, आदित्य टारे,हितेन दलाल जैसे सितारे खिलाडी खेल रहे थे टूर्नामेंट सेक्रेटरी पुर्ण चन्द जोशी ने मेन ऑफ द मैच का पुरष्कार अरुण छापरणा को दिया जिन्होंने 5 विकेट 13 रन देकर लिए
रिचा एस डी एस = 137 फॉर 9 इन 20 ओवर अथवा तैडे ने 45 अरुण छपराना 5 /13 पवन नेगी 2 /26 इनकम टेक्स एलेवेन= 142 फॉर 3 इन 17. ओवर में प्रमोद चंदेला 71 नॉट आउट अनुज रावत 49 नॉट आउट
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना