August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मोहमद सुल्तान अंसारी के खेल की बदोलत सहगल क्रिकेट क्लब की भरम सिंह गुर्जर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच मोहमद सुल्तान अंसारी [ 52 रन 22 बॉल 2/4 6/6 ] शिवम सिंह 61 दीपक पुनिया 2/32 फैजान आलम 2/20 के शानदार खेल की बदोलत सहगल क्रिकेट क्लब ने सीके प्ले स्टेशन नोएडा ग्राउंड में खेल जा रहे तीसरे ब्रह्मम सिंह गुर्जर मेमोरियल प्राइज मनी 20=20 क्रिकेट टूर्नामेंट एसएस स्पोर्ट्स क्लब को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से अविनाश सुधा ने शानदार 32 नॉट आउट कैफ अहमद 29 वीरेंदर दहिया 27 रनो की पारी खेली मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजित बिधुरी जी ने मोहमद सुल्तान अंसारी [ 52 रन 22 बॉल 2/4 6/6 ] को दिया गया ये टूर्नामेंट निशांत डीडा और भूतपूर्व रणजी प्लेयर दर्शन काजनिआ और योगेश नगर द्वारा करवाया जा रहा है ]

एसएस स[पर्ट्स क्लब == 165 20 ओवर में 7 विकेट अवनीश सुधा 32 नाबाद कैफ अहमद 29 वीरेंदर दहिया 27दीपक पुनिया 2/32 फैजान आलम 2/20
सहगल क्लब ==== 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 166 विकेट शिवम सिंह 61 मो. सुल्तान अंसारी 52 कुलवंत खेजरोलिया 2/35


Share news