
जालंधर ब्रीज: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला सीनियर सिपाही अमनदीप कौर (नंबर 621/मानसा) को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत संख्या 94/2025 की जांच के बाद, आरोपी अमनदीप कौर के खिलाफ बठिंडा रेंज के पुलिस थाना विजिलेंस ब्यूरो में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। इस जांच के दौरान, उक्त आरोपी के वेतन, बैंक खातों और ऋण रिकॉर्ड के साथ-साथ उसके द्वारा वर्ष 2018 और 2025 के बीच बनाई गई चल और अचल संपत्तियों के विवरण की जांच की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला है कि उक्त अवधि के दौरान अमनदीप कौर की कुल आय 1,08,37,550 रुपये के मुकाबले उसका खर्च 1,39,64,802.97 रुपये पाया गया, जो कि उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से 31,27,252.97 रुपये और उसकी वैध कमाई से 28.85 प्रतिशत अधिक है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर, विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और 13(2) के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में मुकदमा नंबर 15 दिनांक 26/05/2025 दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी