May 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कपिल देव ने खिलाड़ियों से क्यों कहा कि IPL 2020 मत खेलो

Share news

जालंधर ब्रीज:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 से पहले खिलाड़ियों को ख़ास सलाह दी है. कपिल देव का कहना है कि टीम इंडिया के लिए नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों को अगर लगता है कि उनके लिए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहुत बिजी है तो वो आईपीएल को छोड़ सकते हैं.

कपिल देव ने दिल्ली में एचसीएल के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, “अगर आपको लगता है कि थक गया हूं तो मत खेलो आईपीएल. आप वहां (आईपीएल में) अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं. इसलिए अगर आपको लगता है कि आप थक गए हैं तो आप आईपीएल के दौरान हमेशा ब्रेक ले सकते हैं. जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो फिर अलग भावना होनी चाहिए.”

कपिल देव का मानना है कि जब खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की ज़रूरत होती है और इससे समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने में बहुत ज्यादा ऊर्जा लगाते हैं.

हालांकि कपिल देव ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड से मिली हार या फिर वनडे सीरीज़ के दौरान भारतीय खिलाड़ियों में किसी भी तरह के थकान के संकेत देखे थे. उन्होंन कहा, “मुझे नहीं पता. टीवी देखना और बयान देना मेरे लिए बहुत मुश्किल और अनुचित है.”

16 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलने वाले कपिल देव ने कहा कि जब वो खेलते थे तो उन्हें भी थकान महसूस होती थी. उन्होंने कहा, “कई बार, हां. जब आप एक सीरीज़ में खेलते रहते हैं और उस समय थकान महसूस करते हैं जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं या विकेट नहीं ले रहे होते हैं. लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो कभी नहीं थकते हैं. आप सात विकेट लेते हैं और एक दिन में 20-30 ओवर गेंदबाज़ी करते हैं. ये एक बहुत ही भावनात्मक चीज़ है. आपका मन और आपका दिमाग़ उसी तरह काम करता है. प्रदर्शन आपको बहुत हल्का और खुश करते हैं.”

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले कहा था कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा.

इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह को लेकर कपिल देव ने कहा, ”जब आप चोट से वापसी करते हो तो शरीर को लय पकड़ने में थोड़ा समय लगता है. जिस व्यक्ति ने बड़े मंच पर खुद को साबित किया है, तो उसे वापसी करने में ज्यादा लंबा वक्त नहीं लगता.”


Share news

You may have missed