
जालंधर ब्रीज: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने सिटी पुलिस थाना लोहारका रोड, अमृतसर में तैनात एक सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई फरजन्द लाल को अमृतसर जिले के गाँव डल्ला राजपूतां के प्रगट सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को दी अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसने स्थानीय अदालत में चल रहे एक केस के सम्बन्ध में ज़ब्त किये गए उसके वाहन को छुड़वाने के लिए अर्ज़ी दी है और एएसआई उक्त अर्ज़ी संबंधी पुलिस रिपोर्ट आगे भेजने के बदले 20,000 रुपए की माँग कर रहा है परन्तु सौदा 5000 रुपए में तय हुआ है।
शिकायतकर्ता की जानकारी की तस्दीक करने के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम हरकत में आई और मुलजिम एएसआई को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस थाना अमृतसर में केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर