August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिशनर की तरफ से वोटिंग और टीकाकरण सम्बन्धित लोगों को जागरूक करने के लिए वैन रवाना

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी की तरफ से आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में एक जागरूकता वैन को हरी झंडी दे कर रवाना किया गया, जो कि जिले में अधिक से अधिक वोटिंग और टीकाकरण का संदेश देने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी।

डिप्टी कमिशनर ने और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि यह वैन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आऊटरीच ब्यूरो की तरफ से तैयार की गई है, जो अगले सात दिनों तक जालंधर और कपूरथला जिले में चलेगी।

एम.आई.बी. के फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने बताया कि एसी ही पहलकदमी चण्डीगढ़ सहित राज्य के अलग -अलग शहरों में शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब के अलग -अलग क्षेत्रों के लिए वैनों को रवाना किया गया है। वैन के द्वारा लोगों को वोटिंग में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता सामग्री भी बाँटी जाएगी। इस मौके डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी की तरफ से पैंफलेट भी जारी किया गया।


Share news