August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

1090 पटवारियों की भर्ती पूरी होने के बाद शुरू होगा प्रशिक्षण- राजस्व मंत्री

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा है कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में 1090 पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर उनका प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। जिससे,लोगों को विभाग से संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि इनमें से करीब 850 पटवारी राजस्व विभाग से है, जिनका प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि पटवारियों की ट्रेनिग अवधि 2 वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी गई है।

आज यहां स्थानीय रैस्ट हाऊस पहुंचे राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा को पंजाब पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर विशेश सारंगल एवं एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस आई.पी.एस. उनके साथ थे।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सिर्फ 3 महीने में 5000 सरकारी कर्मचारियों की रैगुलर भर्ती की है, जबकि अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उन्होंने बढ़ी हुई कलेक्टर दरों के बारे में स्पष्ट किया कि पिछले कई वर्षों से कलेक्टर दरों में वृद्धि नहीं की गई थी, जिसके कारण इस बार संपत्ति के वास्तविक मूल्य और कलेक्टर दर के बीच के अंतर को समाप्त कर इसे अधिक तर्कसंगत बनाया गया है।

इस मौके पर उन्होंने तहसील दफ्तर, सर्विस सेंटर और फर्द सेंटर का अचानक निरीक्षण भी किया और लोगों से बात कर जानकारी ली । उन्होंने तहसील दफ्तर में हो रहे रजिस्टरियो के संबंध में इंदराज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेवा केंद्रों में काम करवाने आए लोगों से भी बात की, जहां लोगों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा तहसीलों से भ्रष्टाचार को खत्म करने के सार्थक परिणाम सामने आए है।

इस अवसर पर राज्य सचिव राजविंदर कौर थियाडा, आम आदमी पार्टी की हलका इंर्चाज मंजू राणा, प्रदेश संयुक्त सचिव गुरशरण सिंह कपूर, आप नेता परमिंदर सिंह धोट सहित पार्टी के अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


Share news