
जालंधर ब्रीज: भारतीय योग संस्थान की सैक्टर 36 एवं सैक्टर 37 की जिला पश्चिम इकाई द्वारा कल सायं तीज उत्सव का आयोजन धर्मशाला सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 37 में किया गया। इस उत्सव में 100 से अधिक परिवारों ने भाग लिया और इसे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विंग कमांडर आर के अनेजा द्वारा गायत्री मंत्र के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय योग संस्थान पिछले 60 वर्षों से निःशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य में अपना योगदान दे रहा है। संस्थान का उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। संस्थान के सदस्यों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के उत्सवों किया जाता है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान की सक्रिय सदस्या सुदेश कुमारी ने सभी उपस्थित सदस्यों को तीज के महत्व और पारंपरिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं ने भारत की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए विशेष गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में के के डोगरा, लीला गुगलानी, किरण गुप्ता, और नीरा दिवान का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने इस पारंपरिक त्योहार को मनाने के महत्व पर चर्चा की और एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी