
जालंधर ब्रीज: सहायक कमिश्नर फ़ूड डा. हरजोतपाल सिंह के नेतृत्व में फ़ूड सेफ़्टी अधिकारी मुकल गिल ने फगवाड़ा और उसके आसपास की डेयरियों और दुकानों से दूध के नमूने एकत्र किए।
सहायक फ़ूड कमिश्नर डा. हरजोत पाल सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला कपूरथला की खाद्य सुरक्षा विंग टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकल गिल द्वारा आज फगवाड़ा और आसपास की डेयरियों और दुकानों से 5 नमूने एकत्र किए गए है।
डा हरजोत पाल सिंह ने कहा कि अगर कोई दुकानदार दूध में सूखा दूध या रिफाइड आदि मिलाता हुआ पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलावट करने पर क़ैद भी हो सकता है। एफएसओ मुकल गिल ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा विंग द्वारा खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग भविष्य में भी जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को मिलावट रहित खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर