
जालंधर ब्रीज: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में आज देवोत्थान एकादशी और अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के संस्थापक नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णुपाद १०८ त्रिदंडी स्वामी श्री श्रीमद भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज जी के ११७वें प्रकट उत्सव के अवसर पर एक विशाल नगर संकीर्तन मंदिर प्रांगण से निकली गयी | श्री केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, अमित चड्डा, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, विजय सग्गड़, मनोज कौशल व करतार सिंह ने गुरुवन्दना, वैष्णव वंदना और पञ्चतत्व से संकीर्तन प्रारम्भ किया | गुरुदेव महाराज जी को एक सुन्दर सुसज्जित पालकी में विराजमान करके संकीर्तन के साथ नगर संकीर्तन में ले कर जाया गया | मंदिर के भक्त नंगे पांव नृत्य संकीर्तन करते हुए चल रहे थे | जय गुरुदेव, जय गुरुदेव, राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे, कृपामयी करुणामयी श्री दयामयी राधे, मेरे तो आधार है, श्री राधा के चरणारविन्द और हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन से सभी भाव विभोर थे | मंडी रोड, कृष्ण नगर, सेंट्रल टाउन, रियाजपुरा, और प्रताप बाग के निवासियों ने आरती और पुष्पवर्षा करते हुए गुरूजी की पालकी का स्वागत किया |

सग्गड़ परिवार, जैन परिवार, बुद्धिराजा परिवार, गुप्ता परिवार, राजेश सोनी, अनिल काला, दीपक जुल्का, गोपाल भंडारी, करण ठाकुर, संजीव खन्ना, पुनीत शर्मा, श्यामल गुप्ता, प्रवीण हांडा, दीपक चोपड़ा, दिनेश चोपड़ा, प्रेम चोपड़ा, कोहली साइनएज, पुष्पवर्षा करते हुए नगर संकीर्तन में शामिल भक्तों का स्वागत किया |
विधायक राजिंदर बेरी विशेष रूप से नगर संकीर्तन में शामिल हुए | मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को रात्रि 7:30 से 10:00 तक श्री हरिनाम संकीर्तन एवं भंडारा होगा | इस अवसर पर नरिंदर गुप्ता, जवाहर अरोड़ा, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, गगन अरोड़ा, सन्नी दुआ, हेमंत थापर, विकास ठुकराल, राजन गुप्ता, ओम भंडारी, राजिंदर लूथरा, सत्यव्रत गुप्ता, अश्वनी मिंटा, केशव अग्रवाल, गौरव उत्पल, कशिश, वैभव शर्मा, अनुभव शर्मा, यंकिल, गौर, अम्बरीष, जगन्नाथ शर्मा, कृष्ण गोपाल, पुरुषोत्तम, विजय मक्कड़, व अन्य मौजूद थे |

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ