August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

स्पीकर द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व पर श्रद्धांजलि भेंट

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व पर श्रद्धांजलि भेंट की है। उन्होंने अपने संदेश में लोगों को पाँचवे सिख गुरू श्री गुरु अर्जुन देव जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का न्योता दिया, जिन्होंने मानवता, धर्म निरपेक्षता और विश्व भाईचारे के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।

संधवां ने कहा, ”आस्था और शांति के पुंज, पाँचवे पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरू चरणों में कोटी-कोटी प्रणाम। गुरू साहिब की अतुल्य शहादत समूची सिख कौम में धर्म हेतु शीश न्योछावर करने का जज़्बा भरती है।”

स्पीकर ने कहा कि गुरू जी ने धर्म के रक्षक के तौर पर मानवता के कल्याण के लिये अपना जीवन न्योछावर कर दिया और गुरू जी का सर्वोच्च और निःस्वार्थ बलिदान हमेशा मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।


Share news