
जालंधर ब्रीज: जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो व माडल करियर सैंटर होशियारपुर की ओर से ‘नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरुम’ के सहयोग से सरकारी कालेज ढोलवाहा होशियारपुर में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत(केवल लड़कियों के लिए) 6 दिवसीय साफ्ट स्किलज व पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट की शुरुआत करवाई। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत कालेज के प्रिंसिपल डा. कश्मीरी लाल व इंचार्ज कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल रंजना के सहयोग से की गई।
जानकारी देते हुए ब्यूरो के प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार व कैरियर काउंसलर आदित्य राणा ने बताया कि इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए ‘नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरुम’ के ट्रेनर अंजू जैन ने विद्यार्थियों को अपने रोजगार प्राप्त करने के कौशल को विकसित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि वे अपने जीवन की मुश्किलों को दूर करते हुए कामयाब बन सकें और रोजगार प्राप्त कर सके। इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान समूह छात्राओं की ओर से उत्साहपूर्वक शमूलियत की।
प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार ने छात्राओं को बताया कि किस तरह विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई करते हुए केवल किताबी ज्ञान में ही उलझे रहते हैं, जब वे रोजगार की तलाश में जाते हैं तो वे साफ्ट स्किलज व पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट की कमी होने के कारण इंटरव्यू पास करने से वंचित रह जाते हैं। इस लिए साफ्ट स्किलज व पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट की ट्रेनिंग बहुत ज्यादा लाभकारी है।
यंग प्रोफेशनल विक्रम सिंह ने बताया कि इस वर्कशाप में आई सभी छात्राओं को इस नि:शुल्क ट्रेनिंग का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस 6 दिवसीय ट्रेनिंग के बाद इन छात्राओं को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और यह सर्टिफिकेट छात्राओं को भविष्य में रोजगार हासिल करने में बहुत लाभदायक होगा। इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान सरकारी कालेज ढोलवाहा की 62 छात्राओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी