
जालंधर ब्रीज: संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देशों पर एस.डी.एम. होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर ने आज अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा करना और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था।
बैठक के दौरान एस.डी.एम. ने नगर निगम होशियारपुर, नगर कौंसिल हरियाना और शाम चौरासी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारिश शुरू होने से पहले सभी नालों और नालियों की सफाई का कार्य पूरी तरह से सुनिश्चित करें, ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही, उन्होंने पंपों की अग्रिम व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत जल निकासी की जा सके। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग और बी.डी.पी.ओज को तैराकों और गोताखोरों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में राहत कार्यों के दौरान उनका सहयोग लिया जा सके।

एस.डी.एम. ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के आसपास के स्कूलों की पहचान की जाए, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी राहत शिविर के रूप में उपयोग में लाया जा सके। साथ ही, इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में सिविल डिफेंस, होम गार्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, ड्रेनेज विभाग, जल सप्लाई एवं सैनिटेशन विभाग, पशु पालन विभाग, रेड क्रॉस सोसायटी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके-उनके दायित्वों की जानकारी दी गई और बाढ़ प्रबंधन की तैयारी को प्राथमिकता देने को कहा गया। सिविल डिफेंस और होम गार्ड को आपदा प्रबंधन के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता देने के निर्देश दिए गए, जबकि बी.डी.पी.ओज को ग्रामीण क्षेत्रों में राहत कार्यों के संचालन हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को बाढ़ प्रभावित परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाने, लोक निर्माण और ड्रेनेज विभाग को सड़कों और जल निकासी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, तथा जल सप्लाई एवं सैनिटेशन विभाग को स्वच्छ पेयजल एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह, पशु पालन विभाग को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया, जबकि रेड क्रॉस सोसायटी को राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग देने व जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
एस.डी.एम. गुरसिमरनजीत कौर ने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति का समय रहते व प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। बैठक में तहसीलदार लारसन सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी