August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के साथ की मुलाकात

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब से राज्य सभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जालंधर अभिषेक शर्मा के साथ आज मुलाकात की।

उन्होंने दोआबा क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट सेवा से सबंधित मुश्किलों के बारे क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि विदेश जाने सबंधित पुलिस कलीयरैंस सर्टिफिकेट ( पी. सी. सी.) जल्द जारी करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएँ।

क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ़्तर जालंधर में मीटिंग दौरान राज्य सभा मैंबर ने कहा कि दोआबा क्षेत्र में बड़ी स्तर पर लोग विदेश में बसते है जिस कारण उनको विदेश आने- जाने के लिए अनेक मामलों में पी.सी.सी.की ज़रूरत पड़ती है।

राज्य सभा मैंबर ने कहा कि पी. सी. सी. प्रक्रिया के बहुत लंबी और उलझन वाली होने के कारण लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसको क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ़्तर और बाकी सबंधित विभाग मिलकर दूर कर सकते है।

उन्होंने धोखेबाज़ एजेंटों के शिकंजे में विदेशों में फंसे लड़के और विशेष कर लड़कियों की वतन वापसी के लिए भी के पासपोर्ट दफ़्तर को अधिक अहम भूमिका निभाने का न्योता दिया।

जालंधर क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ़्तर अधीन पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में सेवाओं के लिए समय लेने के लिए लगने वाले समय को भी कम करने के लिए यत्न करने को कहा ,जिससे आवेदको को जल्द पासपोर्ट जारी हो सके।


Share news