
जालंधर ब्रीज: विद्यार्थियों के लिए मैडीकल शिक्षा और बुनियादी ढांचों की बेहतर सुविधाओं को यकीनी बनाने के लिए मंत्री मंडल ने आज राज्य के सरकारी और निजी मैडीकल कॉलेजों में एम.बी.बी.एस. कोर्स के लिए फीस बढ़ाने का फ़ैसला किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के सरकारी मैडीकल कॉलेजों में एम.बी.बी.एस. कोर्स की फीस साल 2015 में और निजी मैडीकल कॉलेजों के लिए साल 2014 में नोटीफाई की गई थी। इन 5-6 सालों में कीमत सूचक में विस्तार होने के मद्देनजऱ मैडीकल कॉलेजों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मैडीकल कौंसिल ऑफ इंडिया के नियमों को पूरा करने में असमर्थ हैं।
जि़क्रयोग्य है कि यह मैडीकल कॉलेज लगातार फ़ीसों में वृद्धि करने की माँग कर रहे हैं, क्योंकि मौजूदा फीस दरों पर विद्यार्थियों को बेहतर बुनियादी ढांचा और मानक शिक्षा मुहैया करवाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। इस दौरान मंत्री मंडल ने परिवहन विभाग की साल 2016-17 और 2017-18 की प्रशासनिक रिपोर्टों को भी मंज़ूरी दे दी है। मंत्री मंडल ने पंजाब कृषि ग्रुप-ए सेवा नियम -2013 में संशोधन को मंज़ूरी दे दी है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी