
जालंधर ब्रीज:(रवि) 15 साल की कुसुम, जिसने 30 अगस्त को बाइक सवार मोबाईल छीनने वालों की कोशिश को नाकाम किया और हमले में कलाई पर गंभीर चोट के बावजूद एक मुलजिम को पकड़ने में कामयाब रही, को पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को स्मार्ट फ़ोन और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कुसम को अपने माँ बाप के साथ पुलिस लाईन में चाय पर बुलाया और उसकी बहादुरी की प्रशंसा की।
भुल्लर ने कहा कि कुसुम अब दूसरी लड़कियों के लिए मिसाल बन गई है और उसने समाज में उसका सम्मान बढ़ाया है। उन्होनें कहा कि लड़कियों ने कई क्षेत्रों में लड़कों को पछाड़ दिया है चाहे वह अफसरशाही हो, राजनीति या खेल हो।
उन्होनें कहा कि शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहाँ लड़कियों ने अपनी अमिट छाप न छोड़ी हो। जैसे कुसम के परिवार ने उसे एन.सी.सी. ,शिक्षा के साथ साथ ताईकवांडो के प्रशिक्षण के फ़ैसले का समर्थन किया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्मार्ट फ़ोन कुसुम को आनलाइन क्लासों के द्वारा अपनी पढ़ाई प्रभावशाली ढंग से जारी रखने में मदद करेगा।
भुल्लर ने बताया कि यूएसए रहने वाले समाज सेवीं ने कुसुम को 51,000 देने का फ़ैसला किया गया है, जिसके लिए उसका खाता नं. समाज सेवीं को दिया गया है, जो उसके खाते में पैसे सीधा भेजना चाहते है।
उन्होनें कहा कि कमिश्नरेट पुलिस कुसम के पुलिस अधिकारी बनने और समाज सेवा करने के सपने को साकार करने में साथ देगी।
इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर पुलिस (डीसीपी इनवैस्टीगेशन) गुरमीत सिंह, एसीपी बिमल प्रसन्न और अन्य मौजूद शामिल थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी