August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे और लवली प्रबंधन के बीच तीखी हुई तकरार

Share news

जालंधर ब्रीज: साहिल सांपला ने लवली यूनिवर्सिटी के प्रबंधन अमन मित्तल को दी मानहानि के केस करने की चेतावनी ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला द्वारा पिछले दिनों लवली यूनिवर्सिटी के प्रबंधको के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की थी जिसकी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकि इन्क्वारी अम्बुज शर्मा अंडर सेक्रेटरी को मार्क हुई थी और पिछले दिनों हायर एजुकेशन विभाग और उप मंडल मजिस्ट्रेट द्वारा प्रबंधन को नोटिस जारी करके पूछा था क्यों ना विभाग आपकी यूनिवर्सिटी को दिया हुआ नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट रद्द करदे परन्तु आज तक प्रबंधन द्वारा मीडिया में आकर या विभाग को जवाब नहीं भेजा परन्तु इस सारे मुद्दे की गंभीरता और बच्चो की ज़िंदगीओं से खिलवाड़ होते हुए को देख के केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के बेटे जो पेशे से वकील है द्वारा जनहित याचिका मानयोग पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट में दाखिल की जिस पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई और जिस पर मानयोग हाई कोर्ट द्वारा इस जन हित याचिका के आर्डर को अभी रिज़र्व रख लिया जो की अभी तक जारी नहीं हुआ परन्तु लवली प्रबंधन की तरफ से अमन मित्तल द्वारा मीडिया में यह बयान जारी कर दिया की हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है जिस पर साहिल सांपला द्वारा अपने फेसबुक पेज पर लाइव होकर बयान दिया गया है की वो इस बचकाना हरकत पर कड़ा संज्ञान लेंगे और प्रबंधन के खिलाफ कल सुबाह मानहानि का केस भी डालेंगे और मानयोग हाई कोर्ट की अवेहलना का केस भी डालेंगे ।

नीचे देखिये फेसबुक पर लाइव होकर दी गयी प्रतिक्रया

Sahil Sampla Verdict Against LPU


Share news