
जालंधर ब्रीज: बारिश की निरंतर बौछारें और तपती धूप के बीच जब आम लोग छांव व आसरा ढूंढते हैं, उस वक्त कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो कर्मयोग की परिभाषा को जीवंत कर रहे हैं। ये चेहरे हैं होशियारपुर की एन.जी.ओज और सिविल डिफेंस के वालंटियर्स के, जो जिला प्रशासन के “चढ़दा सूरज” अभियान के तहत माता चिंतपूर्णी मेले को सुचारु व स्वच्छ बनाए रखने के लिए समर्पित सेवा कर रहे हैं।
जिला प्रशासन, विशेष रूप से डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के नेतृत्व में, एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत कर रहा है जिसे देशभर में दोहराया जा सकता है। पहले जहां श्रद्धालुओं को कूड़े के ढेर, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता था, वहीं इस वर्ष की तस्वीर एकदम अलग है। एन.जी.ओज और सिविल डिफेंस कार्यकर्ताओं ने खुद को निस्वार्थ सेवाभाव के साथ समर्पित किया है, वे सिर्फ वालंटियर्स नहीं, इस मेले के “कर्मयोगी” बन चुके हैं।
लगातार होती बारिश में भी ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए वालंटियर्स 24 घंटे एक्टिव हैं। संगतों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए वे विशेष सावधानी से कार्य कर रहे हैं। गीले जूतों और भीगी वर्दियों के बावजूद उनके चेहरे पर संतोष की मुस्कान है। जहां पहले कूड़े के ढेर श्रद्धा की भावना को चोट पहुंचाते थे, अब स्वच्छता स्वयं एक पूजा बन गई है। वालंटियर्स सुबह-शाम सफाई की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, न सिर्फ लंगरों में बल्कि सड़कों व आस-पास के क्षेत्र को भी साफ रखने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं।
मेले में आयोजित लंगर अब प्लास्टिक मुक्त हो गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को ना केवल अच्छे माहौल का अनुभव होता है बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। इस पहल में भी एन.जी.ओज और सिविल डिफेंस की सहभागिता सराहनीय रही है। वे जागरूकता अभियान चला रहे हैं और वैकल्पिक सामग्री के प्रयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। नगर निगम व प्रदूषण कंट्रोल विभाग के सहयोग से उन लंगर सोसायटियों को पर्यावरण अनुकूल प्लेट, डोने व चम्मच भी दिए जा रहे हैं, जो अंजाने में सिंगल यूज प्लास्टिक लेकर आ गए थे।
शिफ्ट आधारित ड्यूटी के तहत सभी एन.जी.ओज के सदस्य एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। यह न केवल कार्य की गति बढ़ाता है बल्कि परस्पर सम्मान और सेवा की भावना को भी मजबूती देता है। ऐसी सामूहिक समर्पण भावना से मेले की व्यवस्थाएं पहले से कहीं अधिक सुव्यवस्थित नजर आती हैं।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने इन सभी कर्मयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा करने वाले इन कर्मयोगियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी श्रद्धा और सेवाभाव अत्यंत प्रशंसनीय है और यही होशियारपुर को विशेष बनाता है। इस कार्यप्रणाली ने न सिर्फ श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की है, बल्कि यह उस सोच को भी उजागर करता है कि प्रशासन और नागरिक सहयोग से क्या कुछ संभव हो सकता है।
More Stories
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी
अनुसूचित जाति आयोग द्वारा पुलिस कमिश्नर, अमृतसर को तलब किया गया
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई