
जालंधर ब्रीज: जालंधर लोक सभा चुनाव दौरान अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा निभाई सेवाओं को मान्यता देने की लड़ी के अंतर्गत ज़िला प्रशासन ने आज 26 अधिकारियों/ कर्मचारियों को सम्मानित किया।
यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-अतिरिक्त ज़िला चुनाव अधिकारी मेजर डा. अमित महाजन ने प्रशंसा पत्र सौंपते हुए अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा चुनाव ड्यूटी बाखूभी ढंग से निभाने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न और उचित ढंग से पूरा करने के लिए सभी टीमें बधाई की पात्र है।
उन्होंने अधिकारियों/ कर्मचारियों को भविष्य में भी अपनी ड्यूटी इसी लगन और मेहनत से निभाने के लिए प्रेरित किया। प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वालों में ज़िला प्रोग्राम अधिकारी मनजिन्दर सिंह, उप ज़िला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, लीगल- कम- प्रोबेशन अधिकारी संदीप भाटिया, सहायक रिर्सच अधिकारी अरुण कुमार, कंप्यूटर फैकल्टी सुखविन्दर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरपाल सिंह, मनिन्दर सिंह और मनप्रीत कौर, यू.डी.सी. हरप्रीत कौर, स्टेनो लखविन्दर सिंह, एन.आई.सी.से मुकेश मल्होत्रा, रविन्द्र कुमार और कमलजीत भक्त, ए.ए.ओ. एकता, स्टेट बैंक आफ इंडिया से सीनियर एसोसिएट सोनिया और अमनदीप, पंजाब नैशनल बैंक से दिव्या, क्लर्क दीपपाल सिंह, मास्टर कुलजीत सिंह, सीनियर एस.एस.ए. सुनील कुमार के इलावा रणजीत सिंह, सुषमा देवी, रोहित कुमार, बलकार सिंह और जसकरन मट्टू भी शामिल है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ