
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि बुज़ुर्गों और सह रोगों वाले व्यक्तियों की सुविधा के लिए ज़िला प्रशासन 4 मार्च 2021 से जिले के सभी 33 सेवा केन्द्रों पर कोविड -19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए तैयार है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सेवा केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए 30 रुपए की फीस ली जायेगी। उन्होनें बताया कि लाभपातरियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड, मोबाइल फ़ोन और सह -रोग होने की स्थिति में मैडीकल सर्टिफिकेट ले कर आना होगा।
उन्होनें कहा कि 60 साल से अधिक आयु के लोग और 45 साल या इस से अधिक आयु के सह -रोगों वाले व्यक्ति अभियान के तीसरे पड़ाव दौरान टीकाकरण के योग्य हैं और वह जिले भर के सभी 33 सेवा केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सेवा केंद्र में टीकाकरण रजिस्ट्रेशन एक ओटीपी आधारित व्यवस्था है, जहाँ लाभपातरियों के मोबाइल नंबर पर पासवरड भेजा जाता है। इस लिए सभी योग्य लाभपातरी सेवा केंद्र आते समय अपना मोबायल ज़रूर साथ ले कर आए। लाभपातरियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टीकाकरण सम्बन्धित सारी अपेक्षित जानकारी प्राप्त होगी।
डिप्टी कमिश्नर ने समूह योग्य लाभपातरियों को टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि यह इससे समीपता के बुरे प्रभावों से बचा सकता है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ