August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय 1 जुलाई, 2022 से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का 79 वां दौर शुरू करेगा

Share news

जालंधर ब्रीज: कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का जालंधर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय 1 जुलाई, 2022 से जून 2023 तक सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का 79वां दौर शुरू कर रहा है।

एनएसएस 79 वें दौर को आयुष ( आयुर्वेद , योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) पर एक सर्वेक्षण के साथ-साथ कई एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) संकेतकों के संकलन के लिए डेटा के संग्रह के लिए निर्धारित किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेयजल के उपयोग, स्वच्छता सेवाओं, मोबाइल फ़ोन का पुरुषों/महिलाओं के अनुसार स्वामित्व, मोबाइल नेटवर्क द्वारा कवर की गई जनसंख्या, कंप्यूटर/इंटरनेट वाले घर, वित्तीय संस्थान में पुरुषों/महिलाओं के खाते, बच्चों के अनुपात पर डेटा का संग्रह होगा। जन्म पंजीकरण, सार्वजनिक परिवहन तक पहुंच, शिक्षा में युवाओं और वयस्कों की भागीदारी दर, अस्पताल में भर्ती होने का खर्च आदि भी शामिल किए जायेगा।

आयुष में, यह देखा जाएगा कि आयुष और आयुष प्रणालियों जैसे आयुर्वेदिक , ग्रीक, सोवा- रिग्पा , योग, प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी के बारे में जनसंख्या कितने प्रतिशत जागरूक है और परिवार ने आयुष उपचार पर कितना खर्च किया है, जनसंख्या का कितना प्रतिशत प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल के लिए आयुष दवाओं का उपयोग कर रहा है।

जालंधर के गांव बडिंग में होटल सॉलिटेयर बैंक्वेट्स में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर आज शुरू हुआ । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी के साथ-साथ राज्य सरकार के आर्थिक और सांख्यिकी सलाहकार निदेशालय के कर्मचारी और अधिकारी शिविर में भाग ले रहे हैं, जिसका समापन 18 जून, 2022 को होगा।

श्रीमती पल्लवी अग्रवाल श्रीवास्तव , उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्होंने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के 79वें दौर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और प्रतिभागियों को एक मजबूत डेटाबेस बनाने के लिए सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डेटाबेस केंद्र और राज्य सरकारों को उनकी नीति बनाने के लिए सटीक और महत्वपूर्ण जानकारी रखने में मदद करेगा। जालंधर क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर सहित कपूरथला , होशियारपुर , नवांशहर , तरनतारन , अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में अपनी सेवाएं देता है।

श्रीमती अग्रवाल के अनुसार, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय और राज्य सरकार के प्रशिक्षित कर्मी पूरे भारत में 10,24,384 घरों वाले 18,020 गांवों और 13,992 शहरी क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे।

  पंजाब में 25,088 घरों वाले 464 गांवों और 320 शहरी इलाकों का सर्वे किया जाएगा.

श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि 1 जुलाई 2022 से सर्वेक्षण शुरू होने से पहले व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए 18-06-2022 को रामा मंडी , ग्राम बडिंग, ताजपुर और लांबड़ा में एक व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

सहायक निदेशक हरब्लास सहित चार वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी  पूजा जोशी, गौरव जैन, अशोक कुमार और राकेश खोखर सर्वेक्षण के संबंध में विभाग द्वारा दी गई अवधारणा, परिभाषा, प्रक्रिया और निर्देशों का पूरा विवरण दे रहे हैं ताकि प्रतिभागियों को सर्वेक्षण के दौरान विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में कोई संदेह न हो।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय देश में भारत सरकार का सबसे बड़ा डेटा संग्रह विभाग है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सर्वेक्षण नीति निर्माण में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ शोधकर्ताओं को अपने शोध पत्र तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान होती हैं। उक्त प्रशिक्षण हेतु उमेश कुमार लिम्बू, कार्यालयध्यक्ष तथा उनकी टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया


Share news