May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में माइनिंग विभाग की बैठक

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला विशेष सारंगल की अध्यक्षता में आज खनन विभाग की जिला सर्वे रिपोर्ट संबंधी बैठक हुई। जिसमें अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) सागर सेतिया एवं ज़िला माइनिंग विभाग उप मंडल अधिकारी-कम-सहायक जिला खनन अधिकारी, कपूरथला सुखपाल सिंह भी उपस्थित थे ।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला सर्वे रिपोर्ट माइनिंग के संबंध में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट है, जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि ज़िले में रेत की कमी को पूरा करते हुए वित्तीय राजस्व को बढ़ाया जा सके।

बैठक में विभाग के उप- मंडल अधिकारी-कम- सहायक जिला खनन अधिकारी कपूरथला सुखपाल सिंह ने डिप्टी कमिश्नर को डीएसआर की ताजा स्थिति से अवगत कराया.। उन्होंने कहा कि जिले की पोस्ट मानसून सर्वे रिपोर्ट का कार्य पूरा कर लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने जल्द से जल्द डीएसआर पूरा करने के लिए खनन विभाग के अधिकारियों को एससीएसी भेजने के दिशा निर्देश जारी किए।


Share news