
जालंधर ब्रीज: पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज मछली पालन विभाग में दो मछली पालन अधिकारियों और एक मछली पालक को नियुक्ति पत्र सौंपे। यहाँ पंजाब भवन में हुए समागम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नव-नियुक्त मुलाज़िमों को मुबारकबाद देते हुये समर्पण भावना और ईमानदारी के साथ काम करने का न्योता दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के नौजवानों को अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने सात महीनों के अरसे के दौरान जहाँ 18,543 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ प्रदान की हैं, वहीं शिक्षा विभाग में 8736 ठेका-आधारित अध्यापक पक्के किये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 28,000 और ठेका-आधारित कर्मचारियों को भी पक्का करने सम्बन्धी कार्यवाही भी आरंभ कर दी गई है।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित