May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जगपालपुर में क्लब द्वारा निःशुल्क बनाए जा रहे हैं हेल्थ कार्ड

Share news

जालंधर ब्रीज: फगवाड़ा के नजदीकी गांव जगपालपुर में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयुष्मान योजना के तहत बनाए जा रहे हेल्थ कार्ड बिल्कुल मुफ्त बनाए जा रहे हैं। ये विचार क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष ने व्यक्त किये. इस अवसर पर चरणजीत सिंह खालसा ने कहा कि ये स्वास्थ्य कार्ड यूनाइटेड लोक सेवा केंद्र जगपालपुर में ग्रामीणों के लिए बिल्कुल मुफ्त बनाए जा रहे हैं और इन स्वास्थ्य कार्डों की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की लागत का भुगतान उक्त क्लब द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब तक लगभग एक सौ हेल्थ कार्ड बनाये जा चुके हैं.उन्होंने कहा कि क्लब के अध्यक्ष जसविन्दर सिंह कनाडा के दिशा-निर्देशानुसार लोक सेवा केन्द्र में जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में अलग-अलग समय पर विशेष शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के मार्गदर्शन में जनहित में कई फैसले लिए जा रहे हैं जिनकी सराहना की जानी चाहिए और हमारी संस्थाओं को भी सरकार के काम को लोगों के सामने पेश करने में योगदान देना चाहिए। सरबजीत सिंह, गुरमेल बांगर, बरिंदर बिंदा, विजय कुमार ,जग्गो जगपाल, जशनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।


Share news

You may have missed