
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध शून्य-सहिष्णुता नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने आज फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह में ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय में अधीक्षक के तौर पर तैनात बलकार सिंह को 60,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को फतेहगढ़ साहिब जिले के एक सरपंच द्वारा दर्ज कराई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया है कि उसने सरपंच के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान गांव की शामलात जमीन पर माइनिंग (खनन कार्रवाई) की थी और उसका केस एडीसी फतेहगढ़ साहिब के पास विचाराधीन है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त मुलजिम ने उसका केस हल करने में मदद करने के बदले उससे रिश्वत मांगी है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की तस्दीक के बाद विजिलेंस ब्यूरो की उड़न दस्ता (फ्लाइंग स्क्वैड) टीम ने जाल बिछाया और मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 60,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में मुलजिम के विरुद्ध सतर्कता ब्यूरो के पुलिस थाना फ्लाइंग स्क्वैड-1, पंजाब, मोहाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मुलजिम कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की अगली जांच जारी है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी