
जालंधर ब्रीज: जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से आज बहुत ही श्रद्धा से भारत रत्न डा. बी.आर. अंबेदकर जी का जन्म दिवस जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में मनाया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सबसे पहले डिप्टी कमिश्नर भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर जी के वें 132वें जन्म दिवस पर श्रद्धासमुन अर्पित किए।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को डा. भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर जी भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होंने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो कार्य बाबा साहिब ने किया है, उसे देश कभी भूला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जी ने सभी को बराबर अधिकार देने के लिए एकजुटता से काम करने में मुख्य भूमिका निभाई और उस समय के दौरान समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को दूर किया।
कोमल मित्तल ने कहा कि बाबा साहिब एक महान शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि देश व समाज के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डा. अंबेदकर जी के बताए मार्ग पर चल कर देश व समाज की सेवा के लिए आगे आएं।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर