August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डॉ बलजीत कौर ने “साडे बुजुर्ग, साडा मान” मुहिम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन स्तर पर सर्वेक्षण को तेज़ी से करने के निर्देश दिए

Share news

जालंधर ब्रीज: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विभागीय अधिकारियों को “साडे बुजुर्ग, साडा मान” मुहिम के तहत चल रहे वरिष्ठ नागरिकों के जीवन स्तर पर सर्वेक्षण को तेज़ी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस सर्वेक्षण के दौरान उन बुजुर्गों पर ध्यान केंद्रित किया जाए जो पेंशन से वंचित हैं, जो बीमार हैं और इलाज नहीं करवा सकते, और जो बुजुर्ग अपने बच्चों से अनदेखी का सामना कर रहे हैं। इनसे संबंधित पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नेतृत्व में पंजाब सरकार समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों की भलाई के लिए तैयार की गई योजनाओं को ज़मीन पर बिना किसी देरी के प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि “साडे बुजुर्ग, साडा मान” मुहिम के तहत विभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा एम-सेवा ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने होशियारपुर, फिरोजपुर, एस.ए.एस.नगर और पठानकोट जिलों द्वारा किए गए सर्वेक्षण की प्रगति की सराहना की और बाकी जिलों को अपनी कोशिशों में तेज़ी लाने के लिए कहा।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से सर्वेक्षण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी में कोताही पाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को “रंगला पंजाब” बनाना चाहती है। इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अधिकारियों से आपसी सहयोग और समर्पण भाव से काम करने के लिए कहा।


Share news