
जालंधर ब्रीज: भारत सरकार के युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के तत्वाधान में युवा वर्ग को सांस्कृतिक तथा साहित्यक गतिविधियों के साथ जोड़ने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र जालंधर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव युवा संवाद : भारत @ 2047, 22 अक्तूबर शनिवार को जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज में करवाया जा रहा है ।
इस दौरान राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता के थीम के अंतर्गत युवा वर्ग के कविता, चित्रकारी, फोटोग्राफी, भाषण मुकाबले तथा अन्य गतिविधियां आयोजित कर नौजवानों को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ने के साथ साथ उनके अंदर छुपी कला तथा उनके समर्थ को उजागर करने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा।
नेहरू युवा केन्द्र जालंधर के जिला यूथ अफसर नित्यानंद यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम की कार्य योजना जिलाधीश जसप्रीत सिंह की देखरेख में तैयार की गई है तथा इन मुकाबलों के दौरान भाषण के पहले तीन विजेताओं को क्रमशः 5 हजार, 2 हजार तथा 1 हजार के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
जबकि चित्रकारी, कविता तथा फोटोग्राफी के लिए पहला पुरस्कार 1 हजार रुपए, दूसरा 750 रुपए तथा तीसरा पुरस्कार 500 रुपए रखा गया है। गिद्दे तथा भंगड़े के लिए पहला पुरस्कार 5 हजार, दूसरा 2500 रुपए तथा तीसरा 1250 रुपए रखा गया है। युवा संवाद 2047 के चार बेहतरीन वक्ताओं को 1500-1500 रुपए के पुरस्कारों से अलंकृत किया जाएगा।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित