
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने वालों में जिला होशियारपुर प्रदेश में पहले स्थान पर है और अब तक जिले में 40,410 महिला लाभार्थियों को 19,96,30,000 रुपए का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के गर्भधारण के दौरान आंशिक लाभ देने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल विकास विभाग की ओर से प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की शुरु आत की गई है, जो कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती हुई वे सभी महिलाएं लाभ ले सकती हैं जो किसी सरकारी या अर्धसरकारी संस्थान में काम नहीं करती।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं के सर्वपक्षीय विकास व सशक्ति करण के लिए बड़े स्तर पर कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं को 3 किश्तों में 5 हजार रुपए की राशी दी जाती है। उन्होंने बताया कि 1000 रु पये की पहली किश्त की राशी गर्भवती महिला की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर के पास रजिस्ट्रेशन व जच्चा बच्चा कार्ड बनाने के समय दी जाती है,जबकि दूसरी किश्त दो हजार रु पये की राशी 6 महीने की गर्भ अवस्था के दौरान डाक्टरी जांच के बाद व तीसरी किश्त दो हजार रु पये की राशी बच्चे के जन्म के बाद पहले चरण के टीकाकरण के उपरांत दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेना है तो उनको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सैंटर में अपनी आखिरी माहवारी की तिथि से 150 दिनों के अंदर-अंदर रजिस्टर्ड करवाना जरुरी है।
संदीप हंस ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जैसे ही केस प्राप्त होता है उसकी जांच कर उसे आन लाईन कर दिया जाता है और बनती राशी महिला के बैंक खाते में सीधे तौर पर ट्रांसफर हो जाती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी आंगनवाड़ी सैंटर से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी महिला के पास जरु री दस्तावेज आधार कार्ड, महिला के नाम का बैंक खाता व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एम.सी.पी कार्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस योजना संबंधी अन्य जानकारी के लिए अपने शहर या गांव के नजदीकी आंगनवाड़ी वर्कर या महिला व बाल विकास विभाग की वेबसाइट से भी संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
ड्रोन विरोधी प्रणाली तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब
जालंधर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष डी.जी.पी. राम सिंह के नेतृत्व में विशेष कासो अभियान चलाया
जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट में अन्य आरोपियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद : हरपाल सिंह चीमा