
जालंधर ब्रीज: शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया साथ ही युवाओं को भगत सिंह की सोच को बढ़ावा देने का न्योता दिया ताकि युवा उनके बलिदान से मार्गदर्शन लेकर देश की सेवा में भाग ले सके ।
इस संबंध में सुबह डी.सी. चौक कपूरथला से साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें डिप्टी कमिश्नर के इलावा एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस ने भी भाग लिया।

यह रैली जालंधर रोड स्थित रमाडा होटल से वापिस डीसी चौक पर समाप्त हुई। लोगों ने शहीद भगत सिंह की तस्वीरों और पोस्टरों के साथ रैली का स्वागत किया।
रैली के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए हम सभी को शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। रैली में आम आदमी पार्टी के नेता गुरपाल सिंह इंडियन, कंवर इकबाल सिंह, और विभागाध्यक्षों ने भी भाग लिया।
रैली के बाद जिला प्रशासकीय परिसर में डी.एस.पी. मनिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिन समारोह के दौरान सलामी दी।
इसके ईलावा मुख्यमंत्री पंजाब ने भी शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के चित्र पर डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, एस.एस.पी. कपूरथला नवनीत सिंह बैंस, एडीसी विकास एसपी आंगरा ,एसपी हरविंदर सिंह, एसडीएम लाल विश्वास बैंस, सहायक कमिश्नर उपिंदरजीत कौर बराड़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ