August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

5 और 6 फरवरी को 438 सैशन साईटों पर लगाए जाएंगे कोविड टीकाकरण कैंप: डिप्टी कमिशनर

Share news

जालंधर ब्रीज: जालंधर में कोविड -19 टीकाकरण की पहली ख़ुराक की सौ प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज़िला प्रशासन अधिक से अधिक योग्य लाभपातरियों को कवर करने के लिए 5 और 6 फरवरी को 438 सैशन साईटों पर टीकाकरन कैंप लगा रहा है।

डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिले में 257 सैशन साईटों पहले ही चल रही है, जहाँ योग्य लाभपातरियों को टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। शनिवार और रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 182 अन्य सैशन साईटें स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सब डिविज़न जालंधर -1में 98, सब डिविज़न -2में 34, नकोदर में 38, फिल्लौर में 59 और शाहकोट में 27 साईटें हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए तैनात स्वास्थ्य टीमें और अन्य नोडल अधिकारियों को पहले ही ज़रूरी आदेश जारी कर दिए गए है। लोगों को समय पर टीकाकरन करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। डिप्टी कमिशनर ने लोगों को बड़े लोग हित में टीकाकरण के लिए आगे आने का न्योता दिया। घनश्याम थोरी ने कहा कि हम सभी को कोविड -19 महामारी विरुद्ध पूरी तरह चौकस रहना चाहिए और सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकोल की पूरी तरह पालना करनी चाहिए।

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जालंधर प्रशासन की तरफ से कोविड टीकाकरण का संदेश प्राप्त न होने /टीकाकरण सर्टिफिकेट /डाटा एंटरी या किसी भी त्रुटि सम्बन्धित दिक्कत के हल के लिए हैल्पलाइन नं. 0181 -2224417 जारी किया गया है, जो कि 24 घंटे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का सामना करने वाला कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।


Share news