
जालंधर ब्रीज: (हरीश भंडारी ) सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा की ओर से नगर सुधार ट्रस्ट की ईमारत में स्थापित रोजगार जनरेशन एवं ट्रेनिंग दफ्तर में चलाए जा रहे वोकेशनल सेंटर में आज कंप्यूटर पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन एडीसी कम कमिश्रर नगर निगम फगवाड़ा डा. नयन जस्सल ने रिबन काट कर किया। उन्होंने सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधीश कपूरथला के दिशा-निर्देशानुसार सोसवा पंजाब और सब-डिविजनल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फगवाड़ा के सहयोग से वोकेशनल सेंटर के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से करवाये जा रहे कोर्सों की सराहना की।
ए.डी.सी. डा. जस्सल ने कहा कि आज का युग कम्पयूटर के लिए जाना जाात है। छोटे कार्यालयों से लेकर बड़ी कंपनियों तक में कंप्यूटर का दबदबा है। कंप्यूटर प्रशिक्षण अनगिणत रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इसलिए लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की ट्रेनिंग भी लेनी चाहिए। उन्होंने लड़कियों से व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी की तलाश करने के बजाय स्वरोजगार को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया और बताया कि सरकार स्वरोजगार के लिए सबसिडी पर ऋण प्रदान करती है। लड़कियां अपने कौशल से न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर सफल उद्यमी बन सकती हैं बल्कि दूसरों को रोजगार देने में सक्षम भी हो सकती हैं। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने कहा कि इस वोकेशनल सेंटर में रोजगार कार्यालय के सहयोग से कोर्स पूरा करने वाली लड़कियों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने का भी प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि सेंटर की लगभग पचास लड़कियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया गया है।
अंत में सभा की सलाहकार समिति के सदस्य एवं उद्योगपति अश्विनी कोहली एवं श्री हुसैन लाल महाप्रबंधक जे.सी.टी. फगवाड़ा ने डा. नयन जस्सल का पधारने के लिए आभार प्रकट किया। गणमान्यों ने वोकेशनल सेंटर के स्टाफ तथा छात्राओं को कंप्यूटर पाठ्यक्रम शुरू होने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष रविंदर सिंह राय, आर.पी. शर्मा, गुरदीप सिंह तुली, नरिंदर सैनी, जगजीत सेठ प्रबंधक, डा. विजय कुमार, राजकुमार कनौजिया, हरविंदर सिंह, ओंकार जगदेव, डा. कुलदीप सिंह, मैडम सुखजीत कौर, गुरप्रीत कौर, साहिबजीत साबी, मैडम ज्योति मट्टू, मनदीप सिंह, राजकुमार, जशन मेहरा, कोमल प्रीत, आशा, हिना, जसप्रीत कौर, मीना, संजना, सुमन, पूजा, सीमा, ताहिरा, दीपिका चावला, अमनजोत, सुखदीप कौर, मनप्रीत कौर, सुखविंदर कौर, संध्या, रेखा, प्रीति, तुलसी, भवनजीत, नेहा, शिवानी आदि उपस्थित थे।
More Stories
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ
रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ब्यूरो ने कानूनगो को किया गिरफ़्तार