
जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्य मंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी भगवान परशुराम के तपस् स्थली गाँव खाटी नज़दीक फगवाड़ा में 28 नवंबर को नतमस्तक होंगे।
मुख्य मंत्री पंजाब के दौरे से सम्बन्धित आज फगवाड़ा से विधायक स. बलविन्दर सिंह धालीवाल, पंजाब एग्रो के चेयरमैन और पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान, डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल ने तैयारियों का जायज़ा लिया गया।
उन्होंने इस अवसर जी.ऐन.ए. यूनिवर्सिटी में ब्राह्मण वैलफेयर बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट शेखर शुक्ला और ब्राह्मण समाज के अन्य प्रतिनिधियों के इलावा जिले के उच्च आधिकारियों के साथ भी मीटिंग की।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब की तरफ से इस अवसर पर भगवान परशुराम के मंदिर में माथा टेकने के इलावा मंदिर के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने इस अवसर पर नगर निगम फगवाड़ा के कमिश्नर चरनदीप सिंह को कहा कि वह शहर और अन्य के पास के स्थानों की साफ़ सफ़ाई को यकीनी बनाए। इस के इलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरज़ी शौचालय भी स्थापित करने के निर्देश दिए गए। किसी भी असुखद घटना के मद्देनज़र मैडीकल टीमों की तैनाती करके ऐंबूलैंसों की तैनाती के बारे भी निर्देश दिए गए।
डिप्टी कमिश्नर ने हेलीपैड और मंदिर में किये जा रहे प्रबंधों का मौके पर जा कर निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर ज़िला योजना समिति के चेयरमैन अनूप कल्ल्हण, ज़िला यूथ कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान हरनूर सिंह, ऐस.पी. सरबजीत सिंह बाहिया, एस.डी.एम. कुलप्रीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी