July 17, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जिला टास्क फोर्स की ओर से की गई चेकिंग

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट जीवनजोत के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिला होशियारपुर में नई सब्जी मंडी, कंदी स्वीट शॉप, बंगाली स्वीट शॉप, फगवाड़ा चौक, प्रभात चौक, शिमला पहाड़ी चौक, हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, और भंगी चोअ पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान 4 बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया और उन्हें बाल कल्याण कमेटी के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति की ओर से बच्चों की काउंसलिंग की गई और उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए गए।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत कौर ने आम जनता से अपील की कि यदि आपको कोई बच्चा भीख मांगता या बाल मजदूरी करता हुआ मिले, तो इसकी सूचना बाल हेल्पलाइन 1098 पर दें ताकि आपकी एक पहल किसी बच्चे की जिंदगी बदल सके।

उन्होंने बताया कि 0 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए जिला बाल सुरक्षा इकाई, होशियारपुर या बाल हेल्पलाइन 1098 पर फोन करके प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस तरह की छापेमारी पहले भी की जा रही हैं और ये निरंतर जारी रहेंगी। यदि कोई माता-पिता अपने बच्चे से बाल भिक्षावृत्ति करवाते पाए गए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के संबंध में जिला बाल सुरक्षा इकाई, राम कॉलोनी कैंप, होशियारपुर से संपर्क किया जा सकता है।  

इस छापेमारी में सामाजिक कार्यकर्ता मोहित (जिला बाल सुरक्षा इकाई), सिटी थाना होशियारपुर से एसएचओ किरन सिंह, कुलदीप सिंह (काउंसलर, जिला बाल सुरक्षा इकाई), डॉ. शालिनी (स्वास्थ्य विभाग), और अमित कुमार (शिक्षा विभाग) मौजूद थे। बाल कल्याण कमेटी की ओर से बच्चों की काउंसलिंग की गई और उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए गए।


Share news