
जालंधर ब्रीज: पंजाब घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन की ओर से 1 जून को सुबह 11 बजे कैरियर इन काल सैंटर/बी.पी.ओ इंडस्ट्री के विषय पर आनलाइन कैरियर टॉॅक की जा रही है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्री गुरमेल सिंह ने बताया कि इस कैरियर टॉक में एस.आर डिजीटल सर्विसेज के अध्यक्ष श्री राजविंदर सिंह बोपाराए की ओर से संबोधित किया जाएगा, जिसमें काल सैंटरों व बी.पी.ओ. इंडस्ट्री में प्रार्थी किस तरह अपना कैरियर बना सकते हैं संबंधी जानकारी दी जाएगी।
यह कैरियर टॉक रोजगार विभाग के फेसबुक पेज के लिंक www.facebook.com/PGRKAM पर लाइव चलेगा। इस कैरियर टॉक में डी.ए.वी कालेज होशियारपुर के विद्यार्थी जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर में उपस्थित होकर हिस्सा ले रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा जो भी प्रार्थी इस कैरियर टॉक का फायदा लेना चाहते हैं, वे घर बैठे ही अपने फेसबुक अकाउंट से रोजगार विभाग के फेसबुक पेज www.facebook.com/PGRKAM को फालो कर इस कैरियर टॉक में हिस्सा लेकर इसका अधिक से अधिक लाभ लें।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी