
जालंधर ब्रीज: विशव प्रसिद्ध कांजली वैटल्लैंड कपूरथला में ज़िला प्रशासन और इंडियन रेड क्रास सोसायटी की तरफ से 23 अप्रैल को करवाया जा रहा बैसाखी मेला कांजली वैटलैंड को पर्यटन केंद्र के तौर पर उभारने के साथ-साथ वातावारण संभाल का भी संदेश देगा, जिसके अंतर्गत डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल ने लोगों को मेले का आनंद लेने का न्योता दिया है।
आज यहाँ कांजली वैट्टलैंड में मेले की तैयारियों का जायज़ा लेने मौके डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल ने बताया कि लगभग दो दशक पहले कांजली वैट्टलैंड पर्यटन केंद्र के तौर पर जाना जाता था और यहाँ फ़िल्म और गानों की शूटिंग हुआ करती थी ।इसके इलावा इसको बोटींग के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से इंडियन रैड्ड क्रास सोसायटी की मदद से फिर से कपूरथला की कांजली वैट्टलैंड को फिर सैर सपाटा केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि मेले में कोई दाख़िला फ़ीस नहीं होगी और लक्की ड्रा के द्वारा स्कूटरी, ए.सी, मोबाइल फ़ोन प्रेशर प्रैशर कुकर आदि इनाम निकाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि अलग -अलग उत्पादों के करीब 50 से अधिक स्टाल लगाए जा रहे है ,जिनमें स्व सहायता ग्रुपों की तरफ से हैंड मेड़ सूट, फुलकारी, चादरों और अलग -अलग तरह की खाने -पीने की वस्तुओं के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थियों के संस्कृतिक प्रोगराम, गिद्दा, भंगड़ा, नुक्कड़ नाटक, के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया जायेगा और नामी कलाकार सूफ़ी सिस्टरज़ और दलविन्दर द्यालपुरी अपने गीतों की पेशकारी करेंगे ।
इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल आदित्या उप्पल, शहरी विकास अनुपम कलेर, ऐस.डी.ऐम. डा जैइन्दर सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी