August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मानसून आते ही केंद्र और पंजाब राज्य के अधिकारीयों की खुली पोल

Share news

फोटोग्राफर (रवि कुमार)

जालंधर ब्रीज:(नीरज) केंद्रीय मंत्री अपने भाषणों में कई बार अपने विभागों की उपलब्धियां सांसद में और टी वी चैनेलो पर बताते रहते है जिस में वो हर बार इसी बात पर ज़ोर देते है कि हमने 30 किलो मीटर प्रति दिन सडक़ निर्माण को पूरा किया है और भविष्य में इसको 40 किलो मीटर प्रति दिन के हिसाब से बनाने का लक्ष्य रखा है।

कोरोना की माहामारी ने जहां देश की अर्थ व्यवस्था को हिला के रख दिया है वहीं इस का प्रभाव निर्माण कायों पर भी भारी पड़ा है परंतु केंद्रीय मंत्री ने निर्माण कार्यो को समय सीमा पर पूरा करने के ठेका प्राप्त कंपनीयों को कई प्रकार की रियाते प्रदान की है जिस में कि विभाग द्वारा नोटिफ्केशन जारी करके ये आदेश दिया गया है कि ठेकेदारों की जितनी भी सिक्योरिटी के रूप में या बैंक ग्रांटी के रूप में विभाग के पास लंबित पड़ी है उसको जल्द से जल्द अफसर उनको प्रदान करें। प्रन्तु हैरानी जनक बात ये है कभी भी केंद्रीय मंत्री दुआरा सडक़ हादसों में अपनी जान गवा बैठे लोगो को कितना मुआवजा दिया या हाईवे की त्रुटीयां को दूर करने के लिये ठेका प्राप्त कंपनीयां जो करोड़ो रुपया रोजाना टोल टैक्स के रूप में आम जनता से वसूला जा रहा है और बदले में सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है और इन सब के लिये जिम्मेवार अधिकारीयों को ठेका प्राप्त कंपनीयों पर उन्होंने क्या कार्यवाही की इस पर कभी कोई भाषण नहीं दिया।

जालंधर ब्रीज़ पिछले कई समय से केंद्र ओर राज्य के प्रशासनिक अधिकारीयों को कुंभकरणी नींद से जगाने का प्रयास कर रहा है परंतु केंद्र और राज्य अधिकारीयों द्वारा एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला कर आम लोगो को सुविधायों से वंचित रख कर उनको महसूस करवाया जा रहा है कि तुम अंग्रेजों से तो आज़ाद हो गये परंतु हमारे जैसे भ्रष्ट अधिकारीयों से कैसे बचोगे।

इसका उदाहरण आप को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्ब मल्टीप्लेक्स से लेकर पठानकोट चौंक की तरफ जाते हुये हाईवे की मेन रोड़ की दोनों तरफ से सलिप रोड़ पर दयनीय हालत देख कर लगेगा कि ये राष्ट्रीय राजमार्ग किसी समुन्द्री तट के साथ सटा हुया है। इन सब बातों की विस्तृत जानकारी पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा, जिलाधीश गंनश्याम थोरी को जालंधर ब्रीज के संपादक द्वारा लिखित रूप में दे दी गई है। मौके के हालातों की देखें तस्वीरें ओर वीडीयो।


Share news

You may have missed