
जालंधर ब्रीज: राज्य में पशुओं में फैल रहे लंपी स्किन रोग को देखते हुए प्रशासन ने जिले में पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए 29 सबडिवीजनों अनुसार टीमे गठित की है।
डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सबडिवीजन जालंधर-1 के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। इसी तरह सबडिवीजन जालंधर-2 के लिए पांच, सबडिवीजन नकोदर के लिए चार, आदमपुर के लिए तीन, सबडिवीजन शाहकोट के लिए चार और सबडिवीजन फिल्लौर के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की ये टीम व्यक्तिगत रूप से अलाट क्षेत्रों में लंपी स्किन के रिर्पोट होने वाले मामलों को खुद जाकर देखेगी और बीमारी का पता लगाने और रोकथाम के लिए टीकाकरण करेगी।
डिप्टी कमिशनर ने आगे बताया कि जिले के समस्त बाल विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्य साधर अधिकारी, पशुपालकों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में रोग से बचाव एवं बचाव की जानकारी देने की घोषणा करने के अलावा अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली गऊशाला में फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जब भी उनके संज्ञान में इस बीमारी का कोई मामला आए तो वे तुरंत संबंधित टीम को सूचित करें ताकि तत्काल आवश्यक कदम उठाया जा सके।
जसप्रीत सिंह ने यह भी बताया कि इसके अलावा यदि किसी जानवर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में संबंधित ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी/कार्यपालक अधिकारी को भी मृत जानवर को दफनाने के लिए संबंधित टीम का सहयोग करने को कहा गया है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ