
जालंधर ब्रीज:(रवि) सी आई ऐ स्टाफ जालंधर -1 को पेट्रोलिंग दौरान एक गुप्त सूचना मिली की अंचित कुमार पुत्र गुलशन कुमार वासी मकान न ब-3/204 मोहल्ला जैन कॉलोनी ,मोहल्ला करार खां जालंधर और गोरा वासी आबादपुरा यह दोनों हौंडा सिटी कार नंबर पी बी 08 सी एच 2147 रंग गोलड़न में अवैध शराब लेकर सूर्य एन्क्लेव फ़्लाइओवर के नीचे से अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे है उसी समय मौके पर एक्साइज़ इस्पेक्टर रमन भगत और परमजीत सिंह गिल जालंधर को बुलाया गया जिन की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गयी और उसमें 28 पेटियाँ अवैध शराब बरामद हुई
आरोपी अंचित कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और उसका दूसरा साथी गोरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया इनके खिलाफ़ कारवाई करते हुए मुक़दमा नंबर 250 तिथि 15-09-2020 अधीन 61/1/14 एक्साइज़ एक्ट पुलिस डिवीज़न रामा मंडी में दर्ज किया गया ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी