July 20, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब की राजनीति एक निर्णायक मोड़ पर खड़ी है।अब जनता विकल्प नहीं, समाधान चाहती है और वह समाधान है भाजपा – एन.के. वर्मा

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब की राजनीति इन दिनों तीव्र उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। आम विधानसभा चुनावों में अभी लगभग 16 महीने बाकी हैं, लेकिन अनमोल गगन मान द्वारा आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देना और रणजीत गिल का अकाली दल से नाता तोड़ना, कांग्रेस पहले ही गुटबाज़ी और आपसी खींचतान से जूझ रही है। पंजाब प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता और अंदरूनी कलह की तस्वीर को और स्पष्ट कर देता है।

इन परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरी है, जो स्थिर नेतृत्व, सुशासन और विकास के वादे को धरातल पर उतारने की ताक़त रखती है। यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री एन.के. वर्मा का। जनता ने सभी विकल्प आज़मा लिए। अब बदलाव तय है

वर्मा ने कहा कि अश्वनी शर्मा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पंजाब भाजपा में नई ऊर्जा और संगठनात्मक गति आई है। जनता का झुकाव स्पष्ट रूप से भाजपा की ओर है, क्योंकि उन्हें समझ आ चुका है कि जिन पार्टियों को उन्होंने बार-बार मौक़ा दिया, वे केवल वादों तक ही सीमित रहीं।”

उन्होंने कहा कि नशा, बेरोजगारी, गिरती कानून व्यवस्था और रुका हुआ विकास, इन तमाम गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने केवल राजनीतिक भाषण दिए, कोई ठोस परिणाम नहीं दिए। वर्मा ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने वहाँ विकास को न केवल गति दी, बल्कि शासन को जवाबदेह और भ्रष्टाचार मुक्त भी बनाया। पंजाब की जनता अब वैसा ही मॉडल अपने राज्य में देखना चाहती है। जहां सरकार का मतलब वादे नहीं, काम हो।

राजनीतिक टूट-फूट इस बात का संकेत है कि लोग विकल्प नहीं, समाधान ढूंढ रहे हैं उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य दलों में लगातार हो रहे इस्तीफे और आपसी लड़ाइयाँ यह दिखाती हैं कि न तो नेतृत्व में स्थिरता है, और न ही दिशा।

वर्मा ने कहा कि अब जनता स्वच्छ, पारदर्शी और स्थिर सरकार चाहती है और वह केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। वर्मा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पंजाब को उस रास्ते पर ले जाया जाए जहां विकास हो, कानून का राज हो, और युवाओं के लिए अवसर हों ओर केवल भाजपा ही वह राजनीतिक ताकत है जो पंजाब को इस नई दिशा में ले जा सकती है।


Share news

You may have missed