August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का छठा संस्करण संपन्न,भारतीय रेलवे की टीम ने टूर्नामेंट जीता

Share news

जालंधर ब्रीज: मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट-2025 का छठा संस्करण चंडीगढ़ के 3 बीआरडी एयरफोर्स स्थित रघुबीर सिंह भोला हॉकी स्टेडियम में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। 29 अप्रैल से 6 मई, 2025 तक आयोजित इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की एक अंतरराष्ट्रीय टीम सहित कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मैच रेल कोच फैक्ट्री (कपूरथला) और भारतीय रेलवे के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय रेलवे विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की गई, साथ ही विजेताओं को 3,00,000/- रुपये और उपविजेता को 2,00,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव, 3बीआरडी और ग्रुप कैप्टन मनप्रीत सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, 3बीआरडी चंडीगढ़ भी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के अवसर पर मौजूद थे।

समापन समारोह के दौरान एयर मार्शल पी.के. घोष, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन, भारतीय वायुसेना मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन में उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाली टीमों की उनके खेल कौशल और कौशल के लिए प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्रों के बीच सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने ओलंपियन नवजोत कौर और अर्जुन पुरस्कार विजेता आकाशदीप सिंह सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

स्वर्गीय ग्रुप कैप्टन आर.एस. भोला की पत्नी श्रीमती कमला भोला ने मैन ऑफ द मैच को 10,000/- रुपये का चेक प्रदान किया। एयर मार्शल घोष ने टूर्नामेंट के सुचारू और सफल संचालन के लिए वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड, 3 बीआरडी और आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट-2025 के छठे संस्करण के समापन की घोषणा की।

यह टूर्नामेंट भारतीय वायु सेना के दिग्गज और जोशीले हॉकी खिलाड़ी मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह की विरासत को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस कार्यक्रम में देश भर और विदेशों से हॉकी खिलाड़ियों की प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया गया, जिससे खेल भावना और सौहार्द को बढ़ावा मिला।


Share news