August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर ने आम आदमी क्लीनिक के चल रहे काम का लिया जायजा

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने सोमवार को पांचवें पडाव दौरान जिले में खुलने वाले 10 और आम आदमी क्लीनिकों के चल रहे काम की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को 15 दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को जल्द से जल्द यह सुविधाएं प्रदान की जा सके।

यहां जिला प्रशासकीय परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें काम की गति में तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि क्लीनिक के काम में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उनके ध्यान में लाया जाए ताकि उसे तुरंत दूर किया जा सके और समय पर लोगों के लिए बढिया स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जा सकें।

सारंगल ने कहा कि जिले में चल रहे 55 आम आदमी क्लीनिक पहले से ही लोगों को उनके घरों के नजदीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है और इन क्लीनिकों की सफलता को देखते हुए जिले में 10 और आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक भोगपुर, काकड़ कलां, गांव अठोला, ढंडोर, निज्जरां, मल्लियां, बडिंग, सिटी पार्क नूरमहल, मुहल्ला शेरपुर नजदीक कपूरथला बाईपास नकोदर और स्थानीय स्पोर्ट्स कालेज में खोले जा रहे है, जो इन इलाकों की आबादी की स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगे। इस अवसर पर डी.एम.स डा.ज्योति शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी मनदीप एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Share news