
जालंधर ब्रीज: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पंजाब से दिल्ली जा रहे हैं आप सरकार के मंत्रियों विधायकों और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर रोक लिया और उन पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह और कई कार्यकर्ता बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। मंत्री बलबीर सिंह और घायल आप कार्यकर्ताओं को राजा हरीश चंद्र अस्पताल नरेला में भर्ती कराया गया।
इसके विरोध में आप के मंत्री और विधायक कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पंजाब सरकार के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने मीडिया को बताया कि हमें सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की तरफ से रोका गया। हमारे वालंटियर्स के सिर पर लाठियां मारी गई। उस समय जो अफसर वहां मौजूद था उसने पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज का हुक्म दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए पूरी तरह तानाशाही भरा रवैया अपना रही है।
मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जब हमारा काफिला दिल्ली पहुंचा तो हमें बॉर्डर पर पुलिस की तरफ से रोका गया। जब हमने उनसे पूछा कि हमें क्यों रोका गया तो किसी भी अधिकारी की तरफ से हमें कोई भी कारण नहीं बताया गया। काफी जद्दोजहद के बाद भी जब हमें नहीं जाने दिया तो मैं गाड़ी बदलकर किसी तरह दिल्ली पहुंचा।
हरजोत बैंस ने कहा कि मोदी सरकार को याद रखना चाहिए कि इतिहास गवाह है, जब भी किसी क्रांति को रोका गया है वह और भी तेजी के साथ फैली है।

More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया