
जालंधर ब्रीज: मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से लोगों को बेहतर, तेज व पारदर्शी सेवाएं देने के उद्देश्य से किए जा रहे सुधारों की कड़ी में अब सामाजिक न्याय, अधिकारित व अल्प संख्यक वर्ग विभाग की ओर से आर्शीवाद स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक लाभार्थियों के लिए आनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि आर्शीवाद स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपना प्रार्थना पत्र आनलाइन https://ashirwad.punjab.gov.in/ पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे जहां लाभार्थी का समय बचेगास वहीं काम में और तेजी व पारदर्शिता भी आएगी।
कोमल मित्तल ने बताया कि विभाग की ओर से लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए 31 दिसंबर तक आर्शीवाद स्कीम के प्रार्थना पत्र आफलाइन व आनलाइन दोनों ही साधनों से प्राप्त किए जाएंगे व 1 जनवरी 2023 से केवल आनलाइन प्रार्थना पत्रों को भी विचारा जाएगा।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर