
जालंधर ब्रीज: कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग में ठोस यत्न और गरीबों एवं ज़रूरतमंदों को आ रही मुश्किलों को दूर करने वाली राज्य सरकार की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाते हुए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना के स्टाफ ने मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड -19 के लिए 72.56 लाख रुपए की सहायता राशि दी है।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने उक्त राशि का चैक खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु को सौंपा। इस मानवता समर्थकीय प्रयास के लिए वाइस चांसलर का धन्यवाद करते हुए आशु ने कहा कि कोविड -19 के दौरान पैदा हुई इस संकटकालीन घड़ी में यह योगदान ज़रूरतमंदों और गरीब लोगों की सहायता करने की दिशा में एक बड़ा योगदान है।
उन्होंने पी.ए.यू. के समूचे स्टाफ का कोरोनवायरस महामारी के विरुद्ध सरकार द्वारा निरंतर लड़ी जा रही जंग में तनदेही से समर्थन और सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव (खाद्य एवं सिविल स्पलाई) के.ए.पी. सिन्हा, डायरैकटर (खाद्य एवं सिविल सप्लाई)़ अनिंदिता मित्रा, डायरैकटर (कृषि) सुतंतर कुमार ऐरी और रजिस्ट्रार पीएयू, आर.एस. सिद्धू उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी